गरबा और नवरात्रि का त्यौहार गुजरात के लिए हमेशा से बेहद खास रहा है. लेकिन इस बार नए नए विवादों ने भी यहां का माहौल खूब गर्म किया. इसी कड़ी में गुजराती अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी सोलंकी के एक बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. एक कार्यक्रम में उर्वशी ने गरबा और नवरात्रि को वैलेंटाइन डे से जोड़ दिया.