गुजरात के कई शहरों में बे-मौसम बरसात हुई है. इस बे-मौसम बारिश ने तेज आंधी के साथ इन शहरों में दस्तक दी है. बारिश ने भीषण गर्मी के सितम से जूझ रहे गुजरात वासियों को कुछ राहत दी है. वहीं, मौसम विभाग ने गुजारत में 16 मई तक बारिश की संभावना जताई है. देखें गुजरात आजतक.