गुजरात एटीएस ने सूरत से विदेश भेजा जा रहे केमिकल रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 कारोबारी सतीश सुतरीया और युक्ता मोदी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों कारोबारी का संपर्क मेक्सिकन ड्रग्स माफिया के साथ था और उनके साथ मिलकर यह रैकेट चलाया जा रहा था. देखें गुजरात आजतक.