गुजरात में गरबा का अंदाज समय के साथ बदलता रहा है और अब एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है. नवरात्रि में मां जगदंबा के आगमन पर गरबा खेल कर मां जगतजननी के स्वागत करने की परंपरा रही है. इस बार वडोदरा में गरबा आयोजकों ने नई कवायद शुरु की है. गरबा पंडाल में अब उसी को एंट्री मिलेगी जो तिलक लगा कर आएगा. आयोजकों का मानना है कि इससे लव जिहाद के मामलों पर लगाम लगेगी. देखते हैं इस रिपोर्ट में.