सूरत के रिंगरोड इलाके में मंगलवार दोपहर को टेक्सटाइल्स मार्केट के बेसमेंट में आग लगी थी, जिसपर शाम तक काबू पाया गया. अगले दिन बुधवार की सुबह फिर मार्केट में आग लग गई, जिसके कारण लोग दहशत में आ गए. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के करीब 150 जवान जुटे. देखें गुजरात आजतक.