राजस्थान में पिछले 40 दिनों में 5 सांप्रदायिक हिंसा हुई. भीलवाड़ा हफ्ते भर के भीतर दूसरी बार सांप्रदायिक तनाव झेल रहा है. 5 मई को दो समुदायों में भिड़त हई और एक की हत्या हो गई. 10 मई को एक युवक की हत्या कर दी गई और एक बार फिर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. करौली और जोधपुर की घटनाओं के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव पसरा है. सड़कों पर संग्राम है. अब सवाल ये कि आखिर राजस्थान में शहर दर शहर सांप्रदायिक हिंसा का जहर क्यों फैल रहा है? कहीं इसका कनेक्शन करीब आते विधानसभा चुनावों से तो नहीं है? देखें इसी मुद्दे पर आज का हल्ला बोल शो.
5 communal riots happened in Rajasthan in the last 40 days. Bhilwara is facing communal tension for the second time within a week. On May 5, two communities clashed and one was killed. On May 10 a man was murdered and once again the two communities clashed. Watch Halla Bol.