आजादी की 70वीं सालगिरह पर एक दुखद विवाद का साया गहराया है. आजादी के जश्न में वंदे मातरम जरूरी है या नहीं. इसे लेकर मोर्चाबंदी शुरू हो गई है. ये वो विवाद है जिसकी आड़ में मजहबी दूरियां बढ़ाने वालों को एक सुनहरा मौका मिल जाता है. और वो अपना एजेंडा खूब चलाते हैं.