मदरसे का मान, कुंभ का क्यों अपमान? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि जिसकों मदरसे का मान करना है करे लेकिन कुंभ का अपमान क्यों. कांग्रेस के नेता उदित राज ने ऐसा ही किया. असम सरकार के मदरसा बंद करने के फैसले पर उन्होंने ट्वीट किया कि अगर मदरसा सरकारी पैसे से नहीं चल सकता तो पिछले साल यूपी सरकार ने कुंभ के आयोजन के लिए 42 सौ करोड़ क्यों खर्च किए. हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया और सफाई दी. लेकिन उन्हें बताना होगा कि उन्होंने मदरसे से कुंभ की तुलना कैसे कर दी.