बिहार के अररिया में आरजेडी की जीत पर एक नए किस्म का वार-पलटवार शुरू हो गया है. अररिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और भारत के टुकड़े होने के नारे सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी कह रही है कि इस वीडियो से साफ है कि आरजेडी की जीत से अररिया आतंक का अड्डा बन जाएगा. आरजेडी कह रही है कि वीडियो फर्जी है और ये सब कुछ बीजेपी की शरारत है. देखिए हल्ला बोल.....