बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के मतदान के बीच तीसरे फेज के लिए पीएम मोदी ने दो रैलियां की. एक बार फिर उन्होंने डबल युवराज और जंगलराज के हथियार से विरोधियों पर वार किया. बिहार में लोकतंत्र के त्योहार के दूसरे पड़ाव में कई रंग दिखे. कोरोना की चोट के बावजूद कहीं वोटरों की लंबी कतारें दिखी. कहीं बुजुर्गों में वोट डालने को लेकर गजब का उत्साह दिखा. कहीं वोटिंग के लिए जा रहे लोगों ने पुलिस के रवैये को लेकर सड़क पर जाम भी लगा दिया. पूर्णिया में पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों ने ईवीएम में तोड़फोड़ भी की. बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम समेत पूर्व सीएम और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार भी वोट डालते दिखे. दिनभर की कवायद के बाद करीब डेढ़ हजार उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. आज हल्लाबोल बिहार चुनाव पर. देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ हल्लाबोल.