बिहार चुनाव ने एक बार फिर साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है. पीएम मोदी का जलवा कुछ ऐसा है कि तमाम एग्जिट पोल ध्वस्त हो जाते हैं और नतीजे एनडीए के पक्ष में आ जाते हैं. कहीं कोई फैक्टर काम करे या न करे, मोदी फैक्टर हर जगह काम करता है. बिहार में नीतीश से लोगों में नाराजगी तो रही लेकिन जीत एनडीए की ही हुई. जिस तरह से स्ट्राइक रेट बीजेपी की है, वह कमाल करने वाली रही. दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर मे जश्न की तैयारियां चल रही हैं. कब पीएम मोदी आएं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करें. मोदी का मौजिक बोलता है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.