बिहार में दंगे की आग बुझ गई है लेकिन उसकी आंच सियासी शक्ल में अब भी धधक रही है. बिहार में दंगे की इस आंच के पीछे नीतीश कुमार साजिश बता रहे हैं. लेकिन ये नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर दंगा रोकने में उनकी सरकार क्यों नाकाम रही. रामनवमी पर हिंसा का ये डर हनुमान जयंती पर भी सता रहा है. देखें हल्ला बोल.
Nitish Kumar is saying that a conspiracy was behind the Bihar violence that broke out on Ram Navami. But he was not able to tell why his government failed to stop the riots. Watch Halla Bol.