दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद बड़ी जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट से हार गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया. बीजेपी ने यमुना सफाई, प्रदूषण और विकास के मुद्दों पर जोर दिया. आम आदमी पार्टी की मुफ्त की योजनाओं को लोगों ने नज़रअंदाज़ किया. बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल, प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने का इंतजार.