बिहार में कल शाम नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. एक बार फिर सरकार नीतीश कुमार की होगी लेकिन अबकी बार उनकी चुनौतियां नई होंगी. उन्हें साबित करना होगा कि डबल इंजन की सरकार से सूबे की जनता का फायदा हो रहा है. बिहार में मुख्यमंत्री तो नीतीश ही होंगे लेकिन एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में आई बीजेपी में कई नए चेहरों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. तार किशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. रेणु देवी उपनेता बनी हैं. डिप्टी सीएम पद से सुशील मोदी का पत्ता साफ हो गया है और ये बात उन्ही के ट्वीट से साफ हो रही है. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.