बिहार की हार से शुरु हुई अंदरुनी कलह अब कांग्रेस के लिए जी का जंजाल बन गयी. जमीन पर कमजोर होती कांग्रेस के सामने घर के झगड़े को निपटाने की भी चुनौती है. चुनौतियों का अंबार कपिल सिब्बल जैसे नेता लगातार बढ़ा रहे हैं. आजतक से बातचीत में सिब्बल ने जो राग छेड़ा है, उसके लपेटे में कांग्रेस आलाकमान खुद घिर गई हैं. सिब्बल के हमले पर जवाबी पलटवार भी आया है. इससे क्या सिब्बल चुप हो जाएंगे, कांग्रेस की समस्या खत्म हो जाएगी या जो धुआं उठा है वो आग की शक्ल लेकर कांग्रेस की मुसीबत को और बढ़ा देगा? देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.