पर्दा उठ गया और पिछले कई दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया. कांग्रेस में अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी तय हो गई है. पार्टी के दो कद्दावर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरुर मैदान में हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार के करीबी हैं और शशि थरुर जी-23 के सदस्य रहे. हालांकि पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं दोनों में से कोई भी उम्मीदवार गांधी परिवार का नहीं है लेकिन ये सवाल उठ रहा है कि क्या गांधी परिवार का हाथ खड़गे के साथ है? अंजना ओम कश्यप के साथ हल्ला बोल में देखिए बहस.
The curtain rose and the suspense going on for the last several days ended. The candidature for the post of President in Congress has been decided. Two party stalwarts Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor are in the fray. Mallikarjun Kharge is close to the Gandhi family and Shashi Tharoor was a member of G-23. Although party leaders are claiming that neither of the candidates is from the Gandhi family, the question is whether the Gandhi family is with Kharge. Watch the debate with Anjana Om Kashyap in Halla Bol.