यूपी उपचुनाव में टिकट को लेकर कंग्रेस खेमे में ऐसा बवाल भड़का है कि घर की लड़ाई न सिर्फ सड़क पर उतर आई बल्कि कैमरों के जरिए देशभर में कांग्रेस पार्टी को शर्मसार कर रही है. देवरिया में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर तारा यादव नाम की एक महिला ने राष्ट्रीय अपने ही एक नेता को गुलदस्ता फेंककर मारा, इससे भड़के कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता को सबके सामने बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया. दरअसल मामला ये था कि तारा यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को रेप का आरोपी बताया था. तारा के मुताबिक वो पार्टी दफ्तर पर इसी को लेकर आपत्ति जताने गई थीं लेकिन जवाब में उनके साथ ये सलूक हुआ. महिला कांग्रेस नेता की पिटाई पर सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है तो महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान ले लिया है. देखिए हल्लाबोल.