पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्दशा हो गई. पार्टी की वर्किंग कमेटी ने पांच राज्य़ो में प्रदर्शन को लेकर पांच घंटों तक माथापच्ची की और मीटिंग से पांच प्वाइंट का भी निष्कर्ष नहीं निकला. ना हार की जिम्मेदारी तय हुई और ना ही किसी बदलाव की चर्चा. वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के हवाले से ये खबर जरूर आई कि सोनिया गांधी ने ये पेशकश की थी कि वो खुद, राहुल और प्रियंका गांधी पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं अगर पार्टी इसमें बेहतरी देखती है, जिसको पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया. वहीं चार राज्यों में जीत से गदगद बीजेपी के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कस दिया. देखें हल्ला बोल.
The Congress Working Committee (CWC), the top decision-making body of the Congress, held a crucial meeting in the national capital on Sunday after the party's dismal show in the recent assembly elections. Watch Halla Bol to know what happened at the CWC meet.