दिल्ली और देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में है. विवाद यूनिवर्सिटी में आयोजित एक वेबिनार को लेकर है, जिसमें कश्मीर को लेकर देश विरोधी सोच सामने आई है. वेबिनार में जम्मू-कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर बताया गया. वेबिनार का वेबपेज सामने आते ही एबीवीपी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामे के बीच वेबिनार तो रद्द कर दिया गया लेकिन इस घटना से एक बड़ा बवाल पैदा कर दिया. सवाल भी कि आखिर जेएनयू से बार-बार देश विरोधी सोच और तस्वीर क्यों सामने आती है. इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल में बहस.
The Jawaharlal Nehru University on Friday, October 29, ordered a webinar on Kashmir to be cancelled. The university administration said that the event titled "Gendered Resistance and Fresh Challenges in Post-2019 Kashmir" had been planned without permission. Watch debate in Halla Bol.