लॉकडाउन तो है लेकिन अनलॉक भी है. ज्यादातर चीजें खल चुकी हैं और सोमवार से सारा जहान खुल रहा है. सोमवार से धार्मिक स्थल, म़ॉल्स, होटल सब खुल जाएंगे लेकिन इन सब जगहों पर आपको कई नियमों का पालन करना होगा. तैयारी शुरु हो चुकी है बस 8 जून का इंतजार है. इस बीच कोरोना की रफ्तार भी तेज हो रही है और टेस्टिंग को लेकर सियासत भी फुल स्पीड में है. इस पर देखें ये प्रोग्राम.