कोरोना की वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई है. टीके का टोटा बताकर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र सरकार केंद्र पर लगातार निशाना साध रही है. केजरीवाल सरकार ने तो यहां तक कह दिया कि कोवैक्सीन की कमी की वजह से दिल्ली में 100 सेंटर बंद हो गए. उधर ममता बनर्जी ने भी वैक्सीन को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखी है. इसी बवाल के बीच डॉ हर्षवर्धन ने 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और दावा किया कि दुनिया में सबसे तेज गति से अगर कहीं टीकाकरण हो रहा है तो भारत में. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि आखिर ये हंगामा क्यों मचा है? आखिर टीके की किल्लत के पीछे का क्या सच है? देखें हल्ला बोल.
India has recorded 4,205 deaths in the last 24 hours on Wednesday. In such a critical situation, politics on vaccination is at its peak. Non-BJP ruled states are blaming the union government for vaccine shortage. From Delhi to Maharashtra, vaccine shortage is being reported from everywhere. Delhi government has to shut several of its vaccination centres due to the shortage. Why politics on vaccine shortage has erupted in the country? Watch this episode of Halla Bol.