रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन के बीच राहुल गांधी ने आज कोरोना पर श्वेतपत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर से सरकार को सबक सीखना होगा और तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार दूसरी लहर में फेल रही अब तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन सप्लाई, अस्पताल सुविधा और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बताएं आखिर सबसे ज्यादा मौतें कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों हुई. देखें हल्ला बोल.
Rahul Gandhi released a white paper blueprint on Corona management in a press conference. He said that the government should learn a lesson from the second wave and be ready for the third wave. Reacting to the advice of Rahul Gandhi, BJP targets Congress-ruled states from maximum number due to covid. Watch video.