अयोध्या के बाद मथुरा का मामला गरमाने लगा है. मथुरा कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर दिया. यानी जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, उसी जमीन के मालिकाना हक की जंग तेज हो गई है. मथुरा की सुबह तो बरसों से इन्हीं धुनों से शुरु होती है और वहां की शाम ढलती है. लेकिन शुक्रवार से बदल गई है की फिजा. उम्मीदें परवाज पर हैं. अयोध्या के बाद अब आया है मथुरा का नंबर. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मामले में जिला जज कोर्ट ने याचिका स्वीकार की तो 24 घंटे में आबोहवा बदल गई. याचिकाकर्ता इस बात से खुश हैं कि जिला जज कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की याचिका स्वीकार कर ली है. आज हल्लाबोल इसी पर, देखिए रोहित सरदाना के साथ.