ताहिर हुसैन के दिल्ली दंगों के वक्त कई वीडियो वायरल हुुए और इन पर दंगा फैलाने के आरोप लगे. अब आम आदमी पार्टी से निकाले गए पार्षद के खिलाफ वो आरोप और भी पुख्ता हो गए हैं. करीब तीन महीने में बाद बंद कमरों की तमाम साजिशों से पर्दा उठ गया है. दिल्ली पुलिस ने ताहिर के खिलाफ तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. नए आरोप पत्र के मुताबिक आईबी आफिसर अंकित शर्मा की हत्या की साजिश ताहिर हुसैन ने रची. अंकित शर्मा की हत्या चांदबाग इलाके में 10 लोगों ने की. जिसमें ताहिर हुसैन के अलावा हलील सलमान और समीर नाम का शख्स शामिल है. इसके अलावा दो कुख्यात बदमाशों नाजिम और कासिम भी साजिश का हिस्सा था. इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल.