जिस अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल का इतिहास 2 सदी से भी ज्यादा पुराना है उसका 1448 दिन के ट्रंप शासन में क्या हाल हो गया. पूरे विश्व की उंगलियां आज उस सबसे पुराने और मजबूत माने जाने वाले लोकतंत्र की तरफ तन गई जहां एक जाता हुआ राष्ट्रपति सत्ता से चिपके रहने के खातिर लोकतंत्र को हिंसा और आगजनी में झोंक रहा है. ट्रंप ने अपने समर्थकों को ऐसा उकसाया कि उपद्रवियों ने अपने देश में लोकतंत्र के केंद्र कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया. देखें हल्ला बोल.