हैदराबाद के निकाय चुनावों पर सबकी नजर है. हैदराबाद की पहचान निजामों के शहर के तौर पर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अब हैदराबाद की पहचान नए इंडिया के तौर पर होगी. हैदराबाद को आईटी हब दुनिया के लिए बनाया जाएगा. बीजेपी ने निकाय चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं को झोंक दिया. चुनावी समर में प्रचार करने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, केंद्रीय मंत्रियों की फौज के साथ-साथ खुद गृह मंत्री अमित शाह भी उतर गए. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि लोकल चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी में इतनी बेताबी क्यों हैं? वहीं बीजेपी के लिए मिशन हैदराबाद प्रतिष्ठा का प्रश्न क्यों है? आज तक के साथ ओवैसी ने भी बात की. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.