गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 160 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया. बड़ी बात है कि 38 मौजूदा विधायकों का टिकट काट कर नए चेहरों पर दांव लगाया है. कांग्रेस से आए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को भी टिकट मिला. बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या एंटी इनकम्बेंसी से निपटने के लिए बीजेपी का प्लान कामयाब रहेगा? देखें हल्ला बोल.
In Gujarat, BJP announced the names of candidates for 160 seats out of 182. BJP dropped 38 sitting MLAs, and bet on new faces. Hardik Patel and Alpesh Thakor also got tickets. Many questions are being raised about the first list of BJP. Will BJP's plan to deal with anti-incumbency be successful? Watch Halla Bol.