समंदर किनारे बसे द्वारिका में कभी सरदी नहीं होती लेकिन चुनावों की वजह से नवंबर के महीने में यहां सियासी गरमी कुछ ज्यादा है. गुजरात चुनाव में पहले फेज की वोटिंग में सिर्फ नौ दिन बाकी हैं. अंजना ओम कश्यप के साथ गुजरात के द्वारका से देखिए हल्ला बोल का स्पेशल शो.
There is never winter in Dwarka, situated on the seashore, but due to the elections, the political heat is a bit high here in November. Only nine days are left for the first phase of voting in the Gujarat elections. Watch Halla Bol's special show from Dwarka, Gujarat with Anjana Om Kashyap.