पांच राज्यों के चुनावी नतीजे शनिवार सुबह से आने लगेंगे. एग्जिट पोल्स के मुताबिक पांच में तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो 2014 से शुरु हुई 'मोदी लहर' पर एक बार फिर मुहर लगने दा रही है. एग्जिट पोल के बाद बीजेपी नेता अपने शीर्ष नेतृत्व को को नतीजों का श्रय देते नजर आ रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि असल चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे.
यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बहुमत से दूर रहने पर बीएसपी के साथ जाने के संकेत दे दिए हैं. अखिलेश यादव के बयान से ऐसा लगर रहा है कि उन्हें चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत पर संदेह है. इसी वजह से अखिलेश अपनी धुर विरोधी मायावती से हाथ मिलाने को तैयार हैं.