देश की नंबर एक यूनिवर्सिटी जेएनयू, जहां देश-विदेश स्टूडेंट अच्छी पढ़ाई, अच्छे शोध और अच्छे माहौल के लिए दाखिला लेते हैं. लेकिन जेएनयू के कुलपति यहां के माहौल में अतिरिक्त देशभक्ति घोलना चाहते हैं. उन्होंने जेएनयू में टैंक लगाने की पैरवी की है और इस अटपटी पैरवी पर नया विवाद खड़ा हो गया है.