दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में कल पीएम मोदी बोल रहे थे और कांग्रेस की महिला सांसद कल लगातार हंस रही थीं. हंसी की आवाज पर पीएम मोदी ने चुटकी ली और कहा कि इससे रामायण की याद आती है. आज उनके मंत्री ने रामायण के उस पात्र का वीडियो जारी कर दिया. जो राक्षसी शूर्पणखा के हंसने का वीडियो है. सांसद रेणुका चौधरी ने इसे अपना अपमान बताया पीएम से भी माफी की मांग की. लेकिन बीजेपी इसे जैसी करनी वैसी भरनी बता रही है. क्या दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मर्यादाएं हंसी में उड़ाई जा रही हैं? हल्ला बोल में देखिए इसी मुद्दे से जुड़े सवालों पर चर्चा.