क्या दशकों से विवाद में फंसे राम मंदिर मामले में अच्छी खबर आने वाली है. क्या सुप्रीम कोर्ट से बाहर ही हिंदू मुस्लिम मिलकर विवाद का हल निकालने वाले हैं. ये सवाल नहीं ये वो उम्मीद है जो आज मौलाना नदवी के फॉर्मूले से जाग गई है. लेकिन इस उम्मीद पर कई तलवार भी लटक रही हैं. खबर आ रही है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड की हैदराबाद में अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में मौलाना सैयद सलमान नदवी के राम मंदिर पर दिए गए प्लान पर भी चर्चा होगी. क्योंकि कई सदस्य मौलाना के प्लान से नाराज हैं.