अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन की घडी नजदीक आ रही है. प्रधानमंत्री को भी न्योता मिला है और सूत्र बताते हैं कि पीएम 5 अगस्त को भूमिपूजन में शामिल होंगे. लेकिन विपक्ष इस आयोजन में सियासी हवन कर रहा है. पहले NCP के मुखिया ने सवाल उठाए- बाद में कांग्रेस के हुसैन दलवाई ने कह दिया कि जब नेहरु सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में नहीं गए तो पीएम को भी कोरोना के वक्त नहीं जाना चाहिए. आज इसी मुद्दे पर देखें हल्ला बोल में बहस.