सियासत का खेल भी अजब है. महाराष्ट्र में कभी दुश्मन रही पार्टियां दोस्त बन गई और सरकार बनाने की कवायद में लगी हैं. वहीं दोस्त रही पार्टियां अब दुश्मन बन गई और सच झूठ का दांव आजमाने लगीं. बीजेपी शिवसेना पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है तो शिवसेना कह रही है कि कसम बाल ठाकरे की खाते हैं.