सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं बल्कि उन सभी पार्टियों के लिए भी जो बीजेपी को हराने के लिए जी तोड़ रस्साकसी कर रही हैं. उनके लिए बहुत कठिन है डगर 2019 की. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर बीजेपी को मिली करार हार ने बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब 2019 की रणनीति क्या हो तो दूसरी तरफ मायावती और अखिलेश के गठबंधन को मिली जीत ने विरोधी पार्टियों में जान फूंक दी है, विपक्षी पार्टियों को लगने लगा है कि अगर सभी पार्टियां बीजेपी के विरोध में एक जुट हों जाएं तो बीजेपी की शिकस्त तय हो जाएगी. लेकिन विपक्षियों का साथ में आऩा अपने आप में बेहद कठिन है. देखें पूरी रिपोर्ट...