पी चिदंबरम पर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. सीबीआई ने चिदंबरम के पांच दिनों की रिमांड मांगी है. चिदंबरम का केस लड़ रहे सीनियर वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अभिषक मनु सिंघवी ने सीबीआई की मांग का विरोध किया है. गुरुवार को करीब सवा तीन बजे पी चिदंबरम को सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और फिर सुनवाई शुरु हुई. पहले सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जिरह की और अपनी दलील रखी. इसके बाद कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखी. सारी दलीलों को सुनने के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, हल्ला बोल में इसी पर करेंगे चर्चा, देखिए वीडियो.
Hearing has been done in CBI court and the descision has been kept safe in P Chidambaram case. CBI requested for 5 days remand of Chidambaram, but the advocates from side of former union minister, Kapil Sibbal and Abhishek Manu Singhvi resisted for the same. Watch Halla Bol.