जिस रिश्ते को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी पर धुआंधार वार कर रहे थे.आज मोदी ने उसका जवाब दे दिया.लखनऊ में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ना तो उद्योग से डर लगता है, ना उद्योगपतियों से और ना ही कारोबारियों से रिश्ता उन्हें दाग दिखता है.