देश के दो बड़े राज्यों में विधासभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं. लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के मौजूदा हाल पर बड़ा बयान दिया है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है. हरियाणा और महाराष्ट्र में होने जा रहे चुनाव में पार्टी के जीतने की संभावना ही नहीं है. तो आज हल्ला बोल में बात होगी इसी मुद्दे पर. इस चुनावी माहौल में हल्ला बोल की टीम पहुंच चुकी है महाराष्ट्र के औरंगाबाद की जनता के बीच.देखें वीडियो.