कोरोना से जूझ रहे देश में पूरी तरह से लॉकडाउन है. करोड़ों लोग घरों में रहने को मजबूर हैं ताकि वो खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे. ये लड़ाई लंबी है, थकाने वाली है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 9 बजे देश से आह्वान किया है कि वो अपने घरों की बत्तियां बूझा दें और दीया जलाकर अपने आसपास के अंधेरे को दूर भगाएं. ऐसा करके आप कोरोना से लड़ रहे लोगों का हौसला बढ़ाएंगे और एकजुटता का प्रदर्शन भी करेंगे. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा.