कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि नमो एप लोगों के डेटा में तांकाझांकी कर रहा है और सूचना सीधे अमेरिका जा रही है. वहीं बीजेपी ने राहुल को तकनीकी तौर पर अज्ञानी करार दिया. सवाल ये है कि क्या 2019 में डाटा चोरी से बनेगी सरकार और डिजिटल इंडिया में आपका डाटा कितना सुरक्षित है? देखिए हल्ला बोल.