पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद आज एम्स में निधन हो गया. उनका पार्थिक शरीर एम्स से कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर लाया गया. कल सुबह 10 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जनता के आखिरी दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. निगम बोध घाट में कल दोपहर दो बजे अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया जाएगा. देखिए वीडियो.
Former Finance Minister and leader of Bharatiya Janata Party Arun jailtey, passed away on Saturday at AIIMS hospital in New Delhi in the age of 66 years. Last rites of Arun Jaitley will be performed on Sunday afternoon at the Nigambodh Ghat in New Delhi. Watch video.