दिल्ली में जीना वाकई मुश्किल हो गया है. सड़क पर ट्रैफिक जाम, बारिश में नालियां जाम, अस्पतालों में सिस्टम जाम और जिन पर दिल्ली को मुश्किलों से निजात दिलाने का जिम्मा है, उनकी सोच भी लगता है जाम में फंसकर रह गई है. डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में पूरी दिल्ली का दम निकल रहा है तो दिल्ली सरकार और यहां के एलजी साहेब सत्ता पर कब्जे की कुश्ती खेल रहे हैं. 'आज तक' के खास कार्यक्रम हल्लाबोल में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.