पाकिस्तान का पाला-पोसा आतंकवाद बार-बार भारत को गहरे जख्म दे रहा है. एक कामयाब सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंक के रहनुमाओं ने घुसपैठ तेज कर दी है. इस बीच सर्जिकल स्ट्राइक भी सिसायत के दायरे में खड़ी है. त्योहार के दिनों में जब भारत बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है, ऐसे में ये सवाल भी लाजमी है कि आखिर आतंकवाद के इस रावण का दहन का कब होगा?
halla bol episode of 10th october 2016 on pakistan spreading terrorism