भारत माता की जय बोलने पर दारुल उलूम ने फतवा जारी कर दिया है. इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम का कहना है कि इस्लाम में माता कहने की इजाजत नहीं है. हमें वतन से प्यार है, लेकिन वतन खुदा नहीं. भारत माता की जय के खिलाफ फतवा संग्राम पर देखें आजतक का हल्ला बोल.