बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. अभी भी कई आरोपी आजाद घूम रहे हैं. इस मामले को लेकर यूपी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. विरोधियों ने सीएम अखिलेश यादव का इस्तीफा मांगा है.