आठ दिनों तक उत्पात मचाने और हरियाणा को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर देने के बाद आरक्षण पर सरकार से सहमति बनती दिख रही है. जाट नेताओं से सरकार ने बैठक के बाद यह ऐलान किया कि जाटों को आरक्षण दिया जाएगा. इसके बाद क्या आरक्षण की मांग कर रही दूसरी जातियों का आंदोलन तेज होगा? देखें 'हल्ला बोल'.
halla bol episode of 21st february 2016 on jat agitation and govt decision