जेएनयू में फिर से नारेबाजी गूंजी. देशद्रोह के आरोपों में फंसे छात्र बीती शाम ठाठ से कैंपस लौटे, देर रात भाषणबाजी का दौर चला और पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. पुलिस फिलहाल कैंपस में दाखिल नहीं होते हुए वेट एंड वाच की नीति पर चल रही है. इस बीच कमिश्नर ने साफ कर दिया कि विकल्प अभी बाकी हैं.