जेएनयू और रोहित वेमुला के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का स्मृति ईरानी ने करार जवाब दिया है. संसद सत्र के दूसरे दिन उन्होंने राहुल गांधी समेत सभी नेताओं के आरोपों का जमकर जवाब दिया. हल्ला बोल में सवाल उठाएंगे कि क्या स्मृति के जवाब से थमेगा जेएनयू, रोहित खुदकुशी विवाद?