अयोध्या के बाद बजरंग दल ने दिल्ली से सटे नोएडा में राष्ट्र रक्षा के नाम पर ट्रेनिंग कैंप लगाया है. सेक्टर 12 के सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर में लगाए गए इस कैंप में छात्रों को बंदूक और लाठी चलाने और तलवारबाजी की ट्रेनिंग दी जा रही है. बजरंग दल का कहना है कि राष्ट्रवाद की भावना के लिए ऐसे ट्रेनिंग कैंप की जरूरत है. सवाल ये है कि राष्ट्रवाद के लिए क्या स्कूलों में नफरत की ट्रेनिंग देना सही है?