चंद घंटों की बारिश ने दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम की परतें उधेड़ दी. सड़कें जलमग्न हो गईं और इंतजामों का जनाजा निकल गया. दिल्ली में जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और देश के सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग भी फंस गए. जॉन कैरी ने दिल्ली में जाम पर ऐसी चुटकी ली कि दिल्ली को शर्म से भी पानी-पानी होना पड़ा.
halla bol episode of 31st august 2016 on waterlogging and traffic jam problem in delhi due to heavy rain